एसएसपी आकाश तोमर बीमार सिपाही के लिये बने मसीहा

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार

किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार

किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार

जीना इसी का नाम है

सहारनपुर- गीतकार शैलेंद्र द्वारा लिखे गीत को सार्थक कर रहे हैं सहारनपुर जिले के कर्मठ एवं ईमानदार युवा एसएसपी अकाश तोमर।

सहारनपुर के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक IPS अकाश तोमर जिन्हें सख्त मिजाज, लोकप्रिय एवं ईमानदार अधिकारी के तौर पर जाना जाता है। आकाश तोमर जनता के लिए संवेदनशील अधिकारी माने जाते हैं। उन्हें एक तेजतर्रार एवं सुलझा हुआ अधिकारी माना जाता है। दूसरी तरफ उन्होंने बीमार आरक्षी की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश की है।

एसएसपी आकाश तोमर बीमार सिपाही के लिये बने मसीहा

तीन वर्ष पूर्व सहारनपुर में तैनात आरक्षी टीमली कुमार का ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट के बाद सोचने समझने, बोलने, चलने की शक्ति खत्म हों गई थी। इलाज के दौरान परिवार का लाखों रुपया खर्च हो गया। बीमारी के इलाज के चलते परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है।
जब बीमार आरक्षी टिमली कुमार के बारे में एसएसपी अकाश तोमर को जानकारी मिली तो उन्होंने आरक्षी की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं।

मानवता की मिसाल पेश करने वाले एसएसपी अकाश तोमर ने स्वयं आरक्षी के परिवार की आर्थिक मदद करने के साथ उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा है।और अपनी ओर से भी आर्थिक सहायता प्रदान की। एसएसपी आकाश तोमर की अपील के बाद सहारनपुर पुलिसकर्मी बीमार आरक्षी के परिवार को आर्थिक योगदान कर रहे हैं।
एसएसपी अकाश तोमर द्वारा किए गए इस मानवता के कार्य की पुलिस विभाग में प्रशंसा हो रही है।

आप भी बीमार आरक्षी टीमली कुमार के अकाउंट में सीधे पैसे भेज कर आर्थिक मदद कर सकते हैं

Timli Kumar
SBI AC no- 32143664235
IFSC- SBIN0015576

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *