एमएलसी के आश्वासन पर प्रधानों का धरना स्थगित

भोजीपुरा, बरेली। जनपद के भोजीपुरा विकास खंड मे ग्राम प्रधानों का आंदोलन शुक्रवार को व्यापक रूप ले गया। पुरुष प्रधानों के साथ बड़ी संख्या में महिला प्रधान भी धरने में शामिल हुई और जमकर नारेबाजी की। प्रधानों की पीड़ा को देखते हुए सपा व भाजपा के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। सपा नेता भगवत सरन गंगवार ने कहा कि ग्राम प्रधान पर की गई कार्रवाई निराधार है। विकास कार्य जेई, बीडीओ, एडीओ, सचिव व जिला स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से होते हैं, किसी अनहोनी के लिए अकेले प्रधान को दोषी ठहराना गलत है। ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल भी धरने पर पहुंचे। इसके बाद भाजपा एमएलसी कुंवर महाराज सिंह भी धरने में पहुंचे। उन्होंने ग्राम प्रधान व उसके पति पर दर्ज प्राथमिकी को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए। एमएलसी ने मृतक बच्चे के प्रति संवेदना व्यक्त की और परिजनों से धैर्य रखने की अपील की। उन्होंने बीडीओ आशीष पाल से वार्ता कर जांच जल्द सौंपने और बरेली एसएसपी से बात कर प्रधानों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिलवाया। एमएलसी के अनुरोध पर प्रधानों ने आंदोलन पांच दिन के लिए स्थगित किया। उल्लेखनीय है कि रहपुरा करीम बख्श गांव मे नाले मे डूबने से बच्चे की मौत के बाद प्रधान व उसके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसके विरोध में प्रधान व सचिव तीन दिन से विकास कार्यों का बहिष्कार कर धरने पर थे। इस मौके पर सुधीश पांडेय, कुलवंत सिंह गंगवार , जितेंद्र गंगवार, विवेक गंगवार रामकुमार गंगवार, रामनिवास गंगवार, सद्दाम हुसैन, फय्याज खॉन, केदारनाथ, नरेश गंगवार, मौसर खा, करम खान, जावेद, प्रेमजीत सिंह, हृदेश मौर्य, यासीन , राधा यादव, प्रीतम राय समस्त गांव के प्रधान और सचिव रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *