भोजीपुरा, बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भोजीपुरा क्षेत्र के गांव गोपालपुर स्थित एक कॉलेज मे छात्रों के साथ अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कालेज गेट पर धरना प्रदर्शन किया। कॉलेज प्रशासन ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया। इसका निस्तारण जल्द कर दिया जाएगा। कालेज पर छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली का आरोप लगाया। जिसके बाद कालेज गेट पर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी के नगर मंत्री प्रशांत कुमार ने बताया कि कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा लगातार अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी। सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कालेज गेट पर धरना प्रदर्शन किया। स्कूल प्रशासन के आश्वासन पर कार्यकर्ता मान गए। इस मौके पर नीरज गोस्वामी, बृजेश कुर्मी, प्रद्युमन, राहुल, अशोक, विजय पाल, कपिल, निक्की, सुमित आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव