एपीएल-3 क्रिकेट टूर्नामेंट मे क्वार्टर फाइनल खेला मैच

बरेली। एपीएल -3 क्रिकेट टूर्नामेंट एडवोकेट प्रीमियम लीग बीएल एग्रो क्रिकेट स्टेडियम बरेली मे चल रहे दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल मैच का दूसरा मैच लीगल चैलेंजर्स फरीदपुर बनाम युवा सुपर जायंट्स खेला गया। लीगल चैलेंजर्स फरीदपुर टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। युवा सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर एपीएल का सर्वाधिक स्कोर 94 रनो का लक्ष्य दिया। सोमेश यादव ने 45 रन, कप्तान जयप्रकाश साहू 18 रन मारकर 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच रहे संजय वर्मा व धारा सिंह पांच पांच सौ रूपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बाकी टीम के अन्य खिलाड़ी सौरभ यादव, अमन सक्सेना, आकाश केसरवानी, शुभम सिंह, संदीप कुमार, जोर्डन, पंकज पाठक, अभिजीत सिंह, विजय साहू, कुवेन्द्र सिंह बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा। स्टेडियम मे आये यशेन्द्र सिंह एड., अवधेश कुमार सक्सेना एड.,अंगन सिंह अंगद एड., धारा सिंह एड., आलोक प्रधान एड., सचिन सिंह एड., अजय कुमार मौर्य बधाई व शुभकामनाए दी। एपीएल कमेटी गौरव राठौर, प्रदीप यादव, अमित कुमार सिंह, अंतरिक्ष सक्सेना, यजेन्द्र यादव का बहुत बहुत धन्यवाद जोकि टूर्नामेंट को इतने अच्छे स्तर पर कराया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *