मझौलिया/ बिहार- बीआर सी कार्यालय में शिक्षा,स्वास्थ्य तथा आईसीडीएस विभाग की प्रखंड समन्वय समिति की बैठक केयर इंडिया की सहयोग से आयोजित की गई।बैठक में केयर इंडिया की बीएम नीतू कुमारी ने एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत सभी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाए जा रहे आयरन फोलिक एसिड गोली के बारे चर्चा की गई।बीएचएम कुमार विशाल ने कहा कि स्कूल में वितरण लिए आयरन फॉलिक एसिड की गोली पर्याप्त मात्रा में बीआरसी को उपलब्ध करा दिया गया है। दौरान उपस्थित प्रखंड के सभी मध्य उच्च और माध्यमिक विद्यालयों के नोडल पदाधिकारी तथा आईसीडीएस बिभाग की महिला पर्यवेक्षिकाओं को ससमय प्रतिवेदन भेजने के बारे में चर्चा की गई।बैठक में बीआरसी के अनिल कुमार,बीसीएम कुमारी बबिता,आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका सुप्रिया, कल्पना कुमारी,केयर इंडिया के अदित्य स्वरूप सहित सभी शिक्षक उपस्तिथ थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट