एनडीए की दो पाली मे 3026 और सीडीएस की तीन पाली मे 2093 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

बरेली। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस) की परीक्षा जिले के सभी 19 केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई। अभ्यर्थियों को करंट अफेयर्स और गणित के प्रश्नों को हल करने में अधिक समय लगा। अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान का पेपर संतुलित होने पर अधिकांश अभ्यर्थियों को यह ज्यादा कठिन नहीं लगा। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते समय अभ्यर्थियों के चेहरों पर तनाव साफ दिखाई दे रहा था। जिले में 14 केंद्रों पर एनडीए की परीक्षा में 5769 अभ्यर्थी और पांच केंद्रों पर सीडीएस परीक्षा के लिए 2376 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। एनडीए की परीक्षा दो पाली में सुबह 10 से दोपहर 12:30 और दोपहर 2 से 4.30 बजे तक और सीडीएस की परीक्षा तीन पाली में सुबह 9 से 11, दोपहर 12:30 से 2:30 और शाम 4 से 6 बजे तक हुई। मंडलायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एनडीए की परीक्षा में पहली पाली में 4262 अभ्यर्थियों और दूसरी पाली में 4250 ने परीक्षा दी। पहली पाली में 1507 और दूसरी पाली में 1519 अनुपस्थित रहे। वहीं, सीडीएस परीक्षा में पहली पाली में 1565, दूसरी में 1561 और तीसरी पाली में 735 अभ्यर्थी शामिल हुए। पहली पाली में 811, दूसरी में 815 और तीसरी में 467 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नही दी। वही परीक्षा के दौरान केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से तैनात सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। अभ्यर्थियों को जांच के बाद ही केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व बैग आदि ले जाने की इजाजत उन्हें नही दी गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *