एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बरेली कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

बरेली। एलएलबी की ऑनलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए बरेली कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग मोहन को कई सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई के (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) प्रदेश सचिव वीर देव गंगवार ने बताया की एलएलबी की कक्षाएं नहीं चलीं, इस कारण सारा पाठ्यक्रम अधूरा है और विधि के छात्र बहुत चिंतित हैं। इस पर प्राचार्य ने आश्वासन दिया की मैं जल्द ही इस पर संज्ञान लूंगा। अवनीश चौबे प्रदेश महासचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश ने बतलाया कि कक्षाएं जल्द से जल्द लगवाए जाएं और छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा करवाया जाए। वहीं, दिनेश कुमार जिला अध्यक्ष ने कहा अगर शिक्षाएं नहीं लगी तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस पर प्राचार्य ने आश्वासन दिया की मैं जल्द ही इस पर संज्ञान लूंगा अपनी मांगे पूरी हो जाने के बाद ही एनएसयूआई के सदस्य वहां से हटे। ज्ञापन में प्रदेश महासचिव अवनीश कुमार चौबे, प्रदेश सचिव वीर देव गंगवार, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नदीम सिद्दीकी, आलोक सोनम वर्मा, फरहीन अंसारी, शशि आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *