एनएसएस शिविर में मनाया गया विश्व विकलांगता दिवस

बरेली- एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का तीसरा दिन विश्व विकलांगता दिवस के रूप में मनाया गया। दिन की शुरुआत शारीरिक व्यायाम तथा योग के साथ हुई। पहले सत्र में वॉलिंटियर्स ने लगभग 3 किलोमीटर रन फॉर डिसेबल्ड अवेयरनेस पूरी की। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के लोगों को विकलांगता के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी फरहान अहमद के निर्देशन में छात्रों ने दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी।
दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने छात्रों को अपने आसपास की समस्याओं के लिए नए और रचनात्मक समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित किया। विज्ञान और नवाचार में रुचि लेने के लिए अपने अनुभव साझा किये। विशिष्ट अतिथि जिला इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि प्लास्टिक और पॉलीथीन के कारण पृथ्वी और जल के साथ-साथ वायु भी प्रदूषित होती जा रही है। इसके बावजूद प्लास्टिक और पॉलीथीन की बिक्री में कोई कमी नहीं आई है। इसे जलाकर नष्ट किया जाए तो जहरीली गैसें उत्पन्न होती हैं। इस मौके पर कश्मीर, विशाल, विक्की बाबू, शिवम और हसन रजा सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *