एनएचआई ने टोल पर व समाजसेवी संस्थाओं ने घर – घर जाकर वितरण किया भोजन व खाद्य सामग्री

बरेली। एनएचआई की तरफ से खिरका जगतपुर गांव स्थित टोल प्लाजा पर दूरदराज से आ रहे अनेक राहगीरों को रोक रोक कर भोजन कराया। इस बीच राहगीरों ने भोजन कर एनएचआई को दिल से धन्यवाद कहा। लॉकडाउन के बाद जिले के कई परिवारों के सामने दोनों समय के भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है। पैसे की कमी के कारण परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का जिम्मा आवाज फाउंडेशन के साथ जिलेभर के सामाजिक संगठन बखूबी निभा रहे है। सटे राज्य दिल्ली एवं अन्य राज्यों से तमाम लोग अपने अपने घर को जा रहे है। कोई पैदल तो कोई किसी बाहन से जा रहा है। ऐसे लोगों को जगह जगह भोजन या अन्य खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। सोमवार को इसी कड़ी में एनएचआई की तरफ से टोल पर बाहर से आने जाने वाले लोगों को भोजन वितरण कराया गया। इस दौरान टोल मैनेजर श्यामवीर यादव, हिमांशु, प्रदीप सिंह, रंजीत सिंह, राजेश सिंह, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे। इसके अलावा जिले भर के समाजसेवी संगठन बखूबी निभा रहे हैं। लॉकडाउन के बाद जिले के कई परिवारों के सामने दोनों समय के भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है। पैसे की कमी के कारण परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का जिम्मा आवाज फाउंडेशन के द्वारा गरीबों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री वितरण कर रहे हैं। लोगों ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की। इस दौरान मयंक गंगवार, गोपेश यादव, प्रशांत अग्रवाल, अमन सिंह आदि रहे। इधर कस्वे के ब्यापारीयो, जनप्रतिनिधियों ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से आते राहगीरो को रोककर खाने पीने की व्यवस्था करवाई। बही कस्वे के चर्चित सभासद ने अपने वार्ड मे गरीबो को चावल, आटा, आलू, नमक आदि सामग्री के पैकेट वितरण करवाएं साथ ही लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में अपने घरो से बिल्कुल न निकले।वही मोहल्ला नई बस्ती में सभासद द्वारा अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा अपने हाथो को साबुन , डिटॉल या सैनिटाइजर से बार बार धुले। इसमे केंद्र व राज्य सरकार का सहयोग करे।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *