आज़मगढ़- एनआरसी को लेकर सोमवार को देर शाम से अचानक से अलग अलग स्थानों पर लोगों के जुटने व पड़ोस के मऊ जनपद में स्थिति ख़राब होने के बाद जनपद में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। क़ानून व्यवस्था को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही थी। मंगलवार को मुबारकपुर के सठियांव में हुजूम के जुटने के बाद तत्काल डीएम एनपी सिंह व एसपी त्रिवेणी सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा बुझा कर वापस भेजा गया और ज्ञापन लिया गया। अतरौलिया समेत जनपद में विभिन्न मदरसों में पीस कमेटी की बैठक की गयी। बता दें कि समाज में फैली अफवाह को दूर करने के लिए आज पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में अतरौलिया समेत विभिन्न मदरसों में शांति कमेटी की बैठक की गई जिसके क्रम में मदरसा वसीरतुल वलूम पूरब पोखरा, दारुल उलूम गौसिया हुजुरिया सरैया अमारी, जिसमें कुल मिलाकर 201 बच्चे पठन-पाठन करते हैं तथा 123 बच्चे आवासीय रहते हैं, इसी क्रम में जामिया इस्लामिया शाह नजीबुद्दीन ,भैरोपुर दरगाह जिसमें 250 बच्चे व 35 बच्चे आवासीय रहते हैं उक्त बातें स्कूल के प्रिंसिपल अकील अहमद ने बताया। क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय ,उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्र ने वहां जाकर सभी मदरसों का स्थलीय निरीक्षण किया व उनके प्रिंसिपल से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ।क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर ने कहा कि आज देश में जिस तरह माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है, अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है ऐसा कुछ भी नहीं है यह केवल एक अफ़वाह है आप लोग इन अफवाहों से बचें जो बच्चे स्कूल में व्हाट्सएप, फेसबुक आदि चलाते हैं आप लोग स्वयं उसकी निगरानी करें कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट ना डालें जिससे देश का और प्रदेश में अमन चैन खराब हो, यह केवल एक प्रकार की अफवाह फैलाई जा रही है जिससे प्रदेश और देश का माहौल खराब हो आप लोग इन अफवाहों से दूर रहें व अमन चैन बनाके रहे तथा जो लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी । मदरसों में तालीम देने वाले सभी शिक्षक इस मौके पर मौजूद रहे ।इस मौके पर उप जिला अधिकारी बुढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्र ,क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय, थाना अध्यक्ष अतरौलिया हिमेंद्र कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़