एनआरआरआई कटक के बैज्ञानिकों ने की खरीफ फसल की जांच

बिहार :(सारण)छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरी बुजूर्ग पंचायत स्थित डुमरी बुजूर्ग और शोभेपुर गांव मे कृषि विभाग की टीम ने खरीफ फसल के अधीन धान की रोपनी की जाँच खेतो में जाकर की । इसमें बी जी आर आई एवं खरिफ फसल से संबंधित सभी योजनाओं की जाँच एन आर आर आई कटक उड़िसा के वरीय वैज्ञानिक मो शहीद, बिहार सरकार कृषि विभाग के अजय कुमार, सयुक्त कृषि निदेशक सारण प्रमंडल बिजेन्द्र चौधरी, उप निदेशक पौधा संरक्षण अरविंद कुमार सिंह ने खेतो में जाकर जांच किया । जिसमें लीभ कलर चार्ट के बारे मे किसानो को जानकारी दी गई ।इस जाँच टीम मे सोनपुर के कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार, समन्वयक निलेश कुमार, किसान सलाहकार शशिभुषण सिंह, विकास कुमार, सुभाष कुमार, गोपाल कुमार, किसान भुषण मृत्युजंय कुमार सिंह,बीडीसी उदय सिंह, एवं खेतो में खरीफ फसलों की जाँच कराने वाले किसान बनारसी प्रसाद साह, रमेश राय, प्रयागनाथ शर्मा, रामजी सिंह मुख्यरूप से मौजूद थे ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *