बिहार- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के हरदीश नारायण उच्च विद्यालय बेलारी में, रविवार को एनआईओएस के तहत आयोजित डीएलएड का द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण डब्लू.बी.ए. कार्यशाला की शुरुआत हुआ। इस अवसर पर कॉडिनेटर डॉ.विष्णु देव सिंह ने सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को द्वितीय वर्ष में होने वाली सभी विषयों की जानकारी दी।जिस से सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को कोई दिक्कत ना हो।कार्यशाला 25 ,11, 18 से 5,1,19 तक चलेगा।मौके पर साधनसेवी सना नाज, रवि कुमार पांडे, विकास कुमार, वीर बहादुर, सिद्धार्थ शंकर, के अलावा प्रशिक्षु शिक्षकों ,छोटू अली,मो0 रुखसार, संजीव कुमार, मुकुंद मोहन, प्रमोद कुमार, महेश कुमार कुमारी अंशु, अनिता कुमारी, कृष्ण कुमार, मोना कुमारी व मो. शमशाद, शालनी कुमारी,आदि मौजूद थे।।
– कैशर खान,समस्तीपुर
एनआईओएस तहत डीएलएड का प्रशिक्षण कार्यशाला हुआ आयोजित
