बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एडीजी राजकुमार ने सोमवार को अचानक फतेहगंज पश्चिमी थाने पहुंच कर निरीक्षण किया। थाने मे निरीक्षण के दौरान संजीव गर्ग हत्याकांड से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। एडीजी ने पुलिस को हत्याकांड का जल्द खुलसा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने लंबित अपराध की समीक्षा की। इंस्पेक्टर व पुलिस को अपराध नियंत्रण सहित अन्य के दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अफसरों मे खलबली मची रही। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखों, महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, थाना परिसर, मैस, थाना परिसर की साफ-सफाई, बंदीगृह तथा कार्यालय में रखे चुनाव रजिस्टर सहित थाने के अन्य अभिलेखों एवं उनके अंकित की जाने वाली पृविष्टियों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। चुनाव की तैयारी का जायजा लिया। असलाह जमा कराने के शख्त निर्देश दिए। उधमी संजीव गर्ग हत्याकांड खुलासे को लेकर भी थाना प्रभारी राजेश कुमार से काफी देर बातचीत कर जल्द खुलासा करने का निर्देश दिये।।
बरेली से कपिल यादव