बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य को सलेक्शन ग्रेड पदोन्नति मिलने पर गुरुवार को एडीजी रमित शर्मा और डीआईजी अजय साहनी ने अतिरिक्त स्टार एवं कॉलर बैंड लगाकर सम्मानित किया। जोन मुख्यालय में आयोजित समारोह मे दोनों अधिकारियों ने अतिरिक्त स्टार (श्वेत धातु) एवं कॉलर बैंड सुशोभित कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र के अलावा बरेली पुलिस मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों ने एसएसपी अनुराग आर्य के कुशल नेतृत्व, प्रशासनिक दक्षता एवं अनुशासित कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।।
बरेली से कपिल यादव
