एडीजी को ट्वीट के बाद मेडिकल कालेज मे दो एमबीबीएस छात्रों मे हुई मारपीट मामले मे दर्ज हुए मुकदमे

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा के पास मेडिकल कालेज मे एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों मे मजाक बनाने को लेकर झगड़ा हो गया। मारपीट में एक छात्र ने दूसरे को लोहे का पंच मारकर उसके दांत तोड़ दिए। मामला थाने तक पहुंचने पर घायल छात्र का पुलिस ने मेडिकल कराया लेकिन मुकदमा दर्ज करने के बजाय समझौता कराने में लगी रही। इसके बाद एडीजी को ट्वीट करके मामले की जानकारी देने बाद पुलिस ने दोनों छात्रों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। आपको बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी के राजश्री मेडिकल कालेज का है। दिल्ली के जाफराबाद मे रहने वाले सद्दाम हुसैन राजश्री मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहे है। पुलिस को दी तहरीर में सद्दाम ने कहा है कि मेडिकल कालेज में एडमिशन लेने के बाद से ही उनका सहपाठी कृष्ण यादव उन्हें परेशान कर रहा था। सोमवार शाम करीब चार बजे वह कैंपस में खड़े थे। इसी बीच वहां पहुंचे कृष्ण ने उनके साथ गालीगलौज शुरू कर दी। सद्दाम के मुताबिक उन्होंने विरोध किया तो कृष्ण ने लोहे का पंच उनके मुंह पर मारकर उनके दो दांत तोड़ दिए। घायल होकर जमीन पर गिरने के बाद भी वह उन्हें लात-घूंसों से पीटता रहा। दूसरे छात्रों के बीचबचाव करने के बाद कृष्ण उन्हें जान से मारने की धमकी देते चला गया। लिहाजा सद्दाम ने एडीजी को ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की और जिला अस्पताल से ही अपने घर दिल्ली चले गए। एडीजी को ट्वीट किए जाने के बाद पुलिस ने दोनों छात्रों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों की तहरीर मिली थी दोनों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे जांचकर कार्यबाही की जायेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *