बरेली। शासन की मंशा के अनुरूप अपराध नियंत्रण को लेकर सीएम डैशबोर्ड पर जिलों की रैकिंग जारी की गई है। एडीजी जोन रमित शर्मा की मेहनत रंग लाई। इसमें रामपुर टॉप पर है और जोन पांच जिले टॉप टेन में आए हैं। वही बरेली जिले को 26वीं रैंक मिली है। एडीजी रमित शर्मा ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, जनसुनवाई समेत अन्य बिंदुओं पर कार्य के लिए सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने रैकिंग जारी की जाती है। जुलाई माह में जोन के पांच जिले टॉप टेन जिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसमें रामपुर पुलिस को यूपी में पहली रैंक मिली है। दूसरे नंबर पर संभल, तीसरे पर अमरोहा, आठवें पर शाहजहांपुर और मुरादाबाद दसवें नंबर पर है। इसके अलावा बरेली जिले को 26वीं रैंक मिली है। उन्होंने बताया कि महिलाओं और छात्राओं के साथ होने वाले गंभीर अपराधों में अच्छी कार्रवाई की वजह से जोन के पांच जिले टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। एडीजी ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी जिलों के कप्तानों को बधाई दी है और आगे भी इसी तरह प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है।।
बरेली से कपिल यादव