बरेली। रामनवमी और दशहरा त्योहारों के चलते बुधवार को बरेली मे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने फ्लैग मार्च लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। बरेली कोतवाली से शुरू होकर कुतुबखाना, बड़ा बाजार, किला और अलखनाथ मंदिर तक फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में एडीजी जोन रमित शर्मा, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, पैरामिलिट्री फोर्स, क्यूआरटी फोर्स मौजूद रही। आने वाले त्योहारों पर जनता में विश्वास लाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। एडीजी रमित शर्मा ने युवाओं को विनम्रता का परिचय देते हुए पहले हाथ जोड़े फिर दो युवकों के कंधे पर हाथ भी रखा। यह युवक खुद अफसरों के साथ चलने लगे। हालचाल पूछा, बाद कमिश्नर व एसएसपी से भी परिचय कराया। शहर के व्यस्त इलाके मे व्यापारी लोग अपना व्यापार करते हैं उन इलाकों में गश्त की गई है और सभी लोगों से वार्ता करके उनके अंदर कॉन्फिडेंस दिया गया है। इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे और त्योहारों के समय पर सभी लोगो को पता रहे कि पुलिस उनके साथ मौजूद है इसके लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है।।
बरेली से कपिल यादव