Breaking News

एटीएम मे कैश लोड कराने आए गार्ड की राइफल से चली गोली, गाड़ी मे लगी, मची अफरातफरी

बरेली। शहर के सिविल लाइंस मे स्थित एटीएम मे कैश वैन के साथ आए गार्ड की राइफल से अचानक फायर हो गया। यह गोली पास खड़ी एक कार मे जा लगी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। गोली चलने की आवाज से आसपास में हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुनकर थोड़ी ही देर मे लोगों की काफी भीड़ लग गई। सिविल लाइंस मे गांधी उद्यान के सामने निजी बैंक के एटीएम में बड़ा हादसा होने से बच गया। एटीएम में कैश लोड कराने आए गार्ड की राइफल से अचानक गोली चल गई। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कैश डलवाने के लिए गार्ड जैसे ही राइफल लेकर गाड़ी से उतरे, उनमें से एक गार्ड की राइफल से अचानक गोली चल गई। यह गोली पास खड़ी कार मे पीछे हिस्से मे घुस गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल दिनेश शर्मा ने मुआयना किया। कोतवाल का कहना है कि अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही तय हो सकेगा कि गार्ड की राइफल से गोली चली है या किसी अन्य व्यक्ति ने गोली चलाई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *