बरेली। एटीएम से रुपये निकालने गए एक बुजुर्ग का एटीएम बदल कर दो युवकों ने 59 हजार पांच सौ रुपये उनके खाते से निकाल लिए। वही दूसरी घटना में एक विधवा के खाते से ऑनलाइन ठगीकर साइबर ठगों ने 33 हजार रुपये निकाल लिए। दोनों ही घटनाओं में जब पीड़ितों के पास मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आया तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। थाने में शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ितों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि थाना बारादरी के बीसलपुर रोड आशीष टावर निवासी बुजुर्ग गेंदन सिंह राणा पुत्र होरीलाल ने बताया कि वह 25 मार्च को पीलीभीत बाईपास स्थित केनरा बैंक से एटीएम से दस हजार रुपये निकालने गए थे। इस दौरान वह रुपये नही निकाल पाए। वहां मौजूद दो युवकों ने उनसे कहा कि वह उनकी मदद करते है और उनका एटीएम लेकर उन्हे पांच सौ रुपये निकाल कर दे दिए। जबकि उन्होंने दस हजार रुपये निकालने को कहा। युवकों ने कहा कि गलत बटन दबने के कारण पांच सौ रुपये निकले। इस दौरान उन युवकों ने उनके एटीएम का कोड नंबर देख लिया और उनका एटीएम बदलकर ले गए। कुछ देर बाद उनके मोबाइल नंबर पर 59 हजार पांच सौ रुपये निकलने का मैसेज आया। उन्होंने तुरंत ही अपना एटीएम ऑनलाइन बंद करा दिया। वह तुरंत ही थाने गए तो वहां से उन्हें सैटेलाइट चौकी पर भेज दिया। सैटेलाइट चौकी इंचार्ज ने उन्हें इंस्पेक्टर से बातकर रिपोर्ट लिखने को कहा। चार अप्रैल को वह फिर बारादरी थाने गए तो उन्हें दिन मे आने को कहा लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नही हुई। बुजुर्ग की रिपोर्ट दर्ज करने के बदले वह उसे दौड़ाते रहे। परेशान होकर गुरुवार को एसएसपी के पास गए और उन्हें सारी घटना की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की है। वही दूसरी घटना थाना शेरगढ़ के मानपुर की रहने वाली विधवा कुसुमलता पत्नी धर्मपाल के साथ घटी। उन्होंने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक शीशगढ़ मे है। उनके फोन पर एक नंबर से 14 मार्च को फोन आया था। उसके बाद उनके खाते से 33 हजार रुपये निकाल लिए गए। वह तुरंत ही बैंक गई और ऑनलाइन इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही न होने पर वह एसएसपी से मिली और घटना से अवगत कराया।।
बरेली से कपिल यादव