बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा पुलिस चौकी के पास बैंक एटीएम पर रुपये निकालने आये युवक का तीन ठगों ने एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से साढ़े 24 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालती रही लेकिन कुछ पता नहीं चला। आपको बता दें कि थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सिंधौली निवासी रूपचंद्र का पंजाब नेशनल बैंक मे खाता है। रूपचंद्र ने बताया कि उसके खाते मे करीब 25 हजार रुपये थे। मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से बरेली किसी को रुपये देने जा रहा था। रास्ते मे फतेहगंज पश्चिमी चौकी के पास एटीएम पर वह रुपये निकालने गया। वहां तीन लड़के खड़े थे। एटीएम से रुपये नहीं निकलने पर उसने लड़कों से मदद मांगी। आरोप है कि इसी बीच उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। आरोपी ने रुपये निकालने की कोशिश की। रुपये नही निकलने की बात कहकर आरोपी अपने साथियों के साथ बाइक से फरार हो गया। कुछ देर बाद रूपचंद्र के मोबाइल पर 24500 रुपये निकलने के तीन मैसेज आए। उसके पास मौजूद एटीएम भी बदला हुआ था। शिकायत मिलने पर चौकी प्रभारी रमेश शर्मा ने काफी देर तक सीसीटीवी कैमरे मे फुटेज देखकर जांच पड़ताल की। लेकिन तीनों ठगों का कुछ पता नहीं चला।।
बरेली से कपिल यादव
