सीतापुर- सीतापुर के रेउसा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा में राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह गणितज्ञ श्री निवास अयंगर रामानुजन की जयंती बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। जिसमे अनेक प्रकार के गणित के स्टाल लगा कर सहयोगी और अध्यापक के माध्यम से रंगोली बनाई गई। और कुछ खेल की गतिविधियां भी कराई गई। जैसे कुर्सी दौड़, रिंग विजेता ,गुब्बारा फोड आदि गतिविधि कराई गई। जिसमे प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से DC देवेन्द्र सिंह चाहर,CIM रामगोपाल और रितेश कुमार तथा स्कूल के सहायक अध्यापक उमा कांत वर्मा जी और रितु यादव जी का सहयोग काफी ही सराहनीय रहा। जिसमे सहयोगी राहुल कुमार ,प्रदीप कुमार अंशुल कुमार आदि लोगों ने बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।मेले में आए सभी अभिभावकों ने बच्चों का मनोबल ताली बजा कर किया और बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी