बरेली। जनपद मे चलाये जा रहे अभियान के तहत गोपनीय सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक राजेश कुमार तथा अनामिका अंकुर जैन ने थाना बारादरी के एजाजनगर में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां 55 हजार कीमत की दवायें सीज कर दी गई तथा तीन दवाओं के नमूने भरे गए है। इस कार्रवाई से दवा विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। सहायक आयुक्त औषधि के आदेश पर शुक्रवार को औषधि निरीक्षक बरेली राजेश कुमार एवं अनामिका अंकुर जैन ने पुलिस बल के साथ एजाज नगर गौटिया कब्रिस्तान के समीप एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। वहां दुकान स्वामी सगीर अहमद पुत्र शहजादे हुसैन मौजूद मिला जो मौके पर मेडिकल लाइसेंस नही दिखा सका। यह मेडिकल अवैध रुप से संचालित किया जा रहा था। औषधि निरीक्षक ने प्रतिष्ठान मे भंडारित औषधियों में से संदेह के आधार पर तीन औषधियों के नमूने जांच के लिए भरे। जिन्हें राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जा रहा है। लगभग 55 हजार रुपये कीमत की सभी दवाओं को सीज कर दिया गया। डीआई राजेश कुमार ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट एवं विवेचना पूर्ण होने के पश्चात सगीर अहमद के विरूद्ध सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव