बरेली। सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर थाना किला क्षेत्र मे कांवड़ियों के निकलने वाले मार्गों पर एकता समाज सेवा समिति एवं मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिको द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आपको बता दें कि थाना किला क्षेत्र में एकता सेवा समिति व मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा अलखनाथ मंदिर रोड पर तिलक इंटर कॉलेज के पास से गुजरने वाले कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही फल, फ्रूट, शरबत, जूस, पानी इत्यादि का वितरण भी किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रावण मास में हिन्दू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का संदेश दिया है। इस मौके पर महापौर उमेश गौतम, एकता समाज समिति के अध्यक्ष समीम सुल्तानी, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली, एडीएम सिटी, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय जनपद बरेली व अन्य सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव