बरेली। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शहर विधानसभा क्षेत्र में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार के नेतृत्व में बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से यूनिटी मार्च पदयात्रा जश्न मनाते हुए निकाली। हाथों में तिरंगे लिए हजारों लोगों के बीच 20 मीटर लंबे तिरंगा को लहराते हुए शहर में पदयात्रा निकाली गई तो कुछ छ घंटे के लिए माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। पदयात्रा के समापन पर मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान पर जनसभा आयोजित की गई। जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का स्वागत वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन-दर्शन आज भी देश की एकता और अखंडता के लिए प्रेरक है। युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के योगदान से सीख लेकर राष्ट्रनिर्माण मे आगे आना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला किया। कहा कि आजादी के बाद कुछ लोग देश को एकजुट होने नहीं दे रहे थे, तब सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 563 रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत का निर्माण किया था। वन मंत्री अरुण कुमार ने कहा, आज देश में ऐसे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। जिसको इस देश की एकता का सूत्रधार कहा जाता है। भाजपा स्वतंत्रता सेनानी, देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर नमन कर श्रद्धांजलि दे रही है। इससे पहले सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार व वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शिवाजी चौक से पदयात्रा का शुभारंभ किया। पदयात्रा स्वयंवर बरातघर से झूले लाल द्वार होते हुए शहीद पंकज अरोरा चौक पहुंची। सूद धर्मकांटा मार्ग से मनोहर भूषण इंटर कॉलेज पहुंचकर पदयात्रा का समापन हो गया। पदयात्रा का विभिन्न स्थानों पर संगठनों व व्यापारी वर्गों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पदयात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं, छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड कैडेट, एनसीसी व एनएसएस के कैडेट ने प्रतिभाग किया। पदयात्रा मे महापौर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, अनिल सक्सेना, श्रुति गंगवार, गुलशन आनंद, डॉ केएम अरोड़ा, पूरन सिंह लोधी, प्रतेश पांडेय, पंडित राम गोपाल मिश्रा, विष्णु अग्रवाल, देवेन्द्र जोशी, पुष्पेंद्र पटेल, अजय मौर्य, राजीव कश्यप, बृजेश प्रताप सिंह, अमन सक्सेना, नीलम जेठा, संजीव शर्मा, सचिन सक्सेना, राजीव गुप्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
