एक ही रात मे चार दुकानों से चोरों ने उड़ाया 18 लाख का सामान और नकदी

मीरगंज, बरेली। तहसील मीरगंज मे चोरों ने पुलिस के पहरे को धता बताते हुए सिंधौली चौराहे के पास रजावीर मार्केट की चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। जिसमें तीन कपड़ों और एक जूते की दुकान शामिल है। बताया जा रहा है कि दुकानों से करीब 18 लाख रुपये की नकदी और सामान की चोरी हुई है। इतना ही नही चोरों ने एक दुकान का शटर काटकर करीब 45 हजार की कीमत का शीशा भी तोड़ दिया। वही हैरत की बात ये है कि जहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, वहां से मीरगंज थाने की दूरी 400 मीटर है और मात्र 15 मीटर की दूरी पर पुलिस का पहरा रहता है। बावजूद इसके चोर बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। फिलहाल मीरगंज पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दुकानदारों ने बताया कि नए सीजन का माल आया हुआ था। वो भी चोर अपने साथ ले गए। रतनपुरी मोहल्ला निवासी पीड़ित दुकानदार शुभम ने बताया कि रजावीर मार्केट में उसकी कपड़े की दुकान है। जिसके शटर के ताले तोड़कर करीब सात लाख की कीमत का कपड़ा और 23 हजार रुपए की नकदी और 16 हजार की कीमत का इनवर्टर और बैटरी चोर चुरा ले गए। वही इस मामले में मीरगंज थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी के मामले मे धारा 380 के तहत अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली जाएगी। वही, व्यापार मंडल के नेताओ ने पुलिस से चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *