बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे कार-डीसीएम के हादसे मे मरने बाले थाना शाही के तीनों युवकों का बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ। दोपहर के बाद मृतक सोनू, कामरान और ताजीम के शव शाही कस्बा ले जाए गए। वहां सैकड़ों की संख्या मे भीड़ थी। पैर रखने की जगह नही थी। एक साथ तीनों का जनाजा निकला तो पूरा कस्बा रो उठा। हर आंख नम थी। पुलिस को शाही-मिर्जापुर रूट पर डायवर्जन करना पड़ा। सीबीगंज के मेन हाइवे पर मंगलवार की रात साढ़े दस बजे मथुरापुर तिराहा पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ था। कार बहुत ही तेज रफ्तार मे थी। अचानक से कार रॉग साइड आ गई। झुमका तिराहा से बरेली की ओर से आ रही डीसीएम से कार टकराई। इतना तेज एक्सीडेंट हुआ। इससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पूरी बॉडी कुचल गई। चारों युवक कार की बॉडी में ही फंस गए। रस्सी बांध कर जेसीबी से कार की बॉडी को खींचा गया। इसके बाद उसमें से युवकों को निकाला। मौके पर ही कार में सवार 22 वर्षीय सोनू पुत्र नासिर, 23 वर्षीय कामरान पुत्र मेहराज और 22 वर्षीय ताजीम पुत्र सलीम की मौत हो गई, जबकि 20 वर्षीय जुनैद पुत्र शकील घायल हो गया। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बुधवार को तीनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम हुआ। हर आंख नम थी। दोपहर के बाद जब युवकों के शव शाही ले जाए गए तो वहां पैर रखने की जगह नही थी। जिसने सुना वही पहुंचा। तीनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल था। एक साथ जनाजा निकाला गया। एक ही कब्रिस्तान मे तीनों को सुपुर्दे खाक कर अलविदा कहा।।
बरेली से कपिल यादव