एक सप्ताह बीता नहीं लगा हाइटगेज,हाइट गेज लगा होता तो नहीं होता दर्दनाक हादसा

*थानाध्यक्ष जंसा व विधायक रोहनिया का प्रभावी कार्यवाही लाया रंग एसपी ट्रैफिक ने दिया सात जगहों पर हाइटगेज लगाने का निर्देश

वाराणसी/जंसा -जंसा बाजार सब्जी मंडी के पास रविवार सुबह साइकिल सवार शमशेर आलम 55 वर्ष की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी,घटना के बाद आक्रोशित परिजनों संग ग्रामीणों ने चार घण्टे जंसा वाया रामेश्वर व भदोही वाया वाराणसी मार्ग को जाम किया था चक्काजाम किये हुए लोगो का आरोप रहा कि जब प्रतिबंधित पंचकोशी मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध है तो इस पर भारी वाहनों को पिकेट के सिपाही क्यो आने देते है वही कुछ लोगो का आरोप रहा कि पिकेट पर तैनात सिपाही चन्द पैसो के लालच में मौत को सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ा देते है और घटना के बाद फरार हो जाते है।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि थाना जंसा कि उक्त रिपोर्ट एवं माननीय विधायक रोहनिया द्वारा पूर्व में किए गए पत्राचार को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त अंकित समस्त स्थानों पर हाइट गेज लगाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया था ताकि होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। वहीं एसओ जंसा व विधायक रोहनिया द्वारा प्रेषित रिपोर्ट दिनांकित 3 फरवरी 2019 के माध्यम से अवगत कराया गया कि थाना स्थानीय के पंचकोशी मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना हो जाती है जिससे कानून व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न हो जाती है एवं आम जनमानस में काफी रोष रहता है थाना बड़ागांव के हरहुआ से थाना रोहनिया के राजातालाब से एवं थाना लोहता के अकेलवा मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन जारी है जिससे यातायात व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो जाती है जिस को दृष्टिगत रखते हुए थानाध्यक्ष जंसा द्वारा हरहुआ अकेलवा एवं राजातालाब से भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने हेतु अस्थाई हाइटगेज लगाए जाने की अपेक्षा की गई थी। उप के अनुक्रम में आदेश हुआ कि महानगर वाराणसी में सुगम यातायात संचालन हेतु बनाई गई कार योजना के बिंदु संख्या 50 में हाइट गेज लगाने लगवाने का उल्लेख किया गया है साथ ही 7 रोहनिया विधायक द्वारा भी हाइट गेज लगवाए जाने के संबंध में पूर्व में पत्राचार किया जा चुका था उसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश चंद्र रावत ने उक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए 3 फरवरी को यह निर्देश दिया कि nh2 से गंगापुर मोड़ के पास निकट मोहनसराय,, अकेलवा चौराहे पर,,पिशौर पुल के पास,,पांचों शिवाला तिराहा पंचकोशी मार्ग,,हरहुआ पंचकोशी मार्ग,,हथिवार तिराहा के साथ साथ जंसा चौराहा थाने की तरफ सड़क पर हाइट गेज लगाना अति आवश्यक है जिससे भारी वाहनों से हो रहे दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके और आम जनमानस को कोई असुविधा ना हो सके।वही इस बाबत जंसा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का कहना है कि गुरुवार को माफ कराने के बाद चार स्थानों पर हेड हाईटगेज बैरियर लगाने के लिए एसपी ट्रेफिक को प्रस्ताव भेजा था जो मंजूर भी हो गया है और जल्द ही चार स्थानों पर हाइट गेज लगाकर भारी वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

आदेश होते ही पिशौर पुल के दोनों तरफ लग गयी हाईटवेज:-

एसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत द्वारा निर्देश होते ही लोहता थाना के पिशौर पुल के दोनों तरफ एसओ लोहता राकेश कुमार सिंह ने तत्काल संज्ञान में लेकर हाईटगेज लगवा कर भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाकर दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने की सराहनीय कार्य करके एसपी ट्रैफिक के निर्देशों का पालन किया है और हाईटगेज लगवा कर लोगो के बीच अमन चैन की सन्देश दे दी।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *