एक माह मे ही उखड़ने लगी तीन किलोमीटर लंबी सड़क, ग्रामीणों मे रोष

हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे एक माह पूर्व निर्मित हाफिजगंज क्षेत्र की लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क उधड़ने लगी है। जगह-जगह सड़क गड्डों मे तब्दील हो चुकी है। जिससे ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। सड़क की बदहाल स्थिति से आक्रोशित ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए है। वहीं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया गया कि यह सड़क गोसलपुर गांव से काशी धर्मपुर होते हुए नहर के किनारे-किनारे उद्रनपुर की पुलिया से राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए बनाई गई थी। निर्माण के समय ही घटिया सामग्री के प्रयोग को लेकर ग्राम प्रधान समेत दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध जताया था लेकिन दबंग ठेकेदार के सामने उनकी एक न चली। ग्राम प्रधान राजपाल ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कोलतार का छिड़काव ठीक से नहीं किया जा रहा था। विरोध करने के बावजूद निर्माण कार्य में सुधार नही हुआ और वही सड़क डाल दी गई। परिणाम स्वरूप मात्र एक माह ही सड़क उखड़ने लगी है। उन्होंने आशंका जताई कि कुछ ही दिनों में सड़क की हालत पहले से भी बदतर हो जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार से संपर्क करने पर वह जिम्मेदारी से बचता रहा और निर्माण की जानकारी से भी इनकार करता रहा। वही जूनियर इंजीनियर ने भी लागत, निर्माण अवधि और ठेकेदार के संबंध में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि कार्यालय के अभिलेख देखने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। भगवान दास, विकास बाबू, शंकर लाल, राजेंद्र बाबू, सचिन बाबू, हिमांशु सहित अन्य ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित ठेकेदार एक राजनीतिक नेता का रिश्तेदार बताया जाता है। इसी कारण मानकों को दरकिनार कर सड़क का निर्माण कराया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क की जल्द मरम्मत नहीं कराई गई तो आधा दर्जन गांवों का संपर्क मार्ग पूरी तरह बाधित हो जाएगा। सड़क पर कहीं भी निर्माण से संबंधित सूचना बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। खराब सड़क को लेकर क्षेत्र मे भारी रोष व्याप्त है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *