शामली- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक मार्च को शामली पधारेंगे। यहां पर उनके द्वारा पुलिस लाइन और पीएसी कैंप का शिलान्यास किया जाएगा। नवनिर्मित जिला अस्पताल का भी सीएम उद्घाटन कर सकते हैं। सीएम के दौरे के मद्देनजर अधिकारियों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री एक मार्च को शामली पुलिस लाइन और ऊंचागांव में बन रही पीएसी कैंप और गुर्जरपुर में फायरिंग रेंज का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए सीएम के आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित हो गया है। गुरूवार को कमिश्नर और डीआईजी सहारनपुर सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर शामली पहुंचे। यहां पर उन्होंने संबंधित स्थानों का निरीक्षण करते हुए डीएम जसजीत कौर और एसपी विनीत जायसवाल को आवश्यक दिशा -निर्देश जारी किए। अधिकारियों ने सभी विभागों के अधिकारियों को सीएम के दौरे के मद्देनजर तैयारियों में जुट जाने के दिशा-निर्देश दिए। सीएम एक मार्च को शामली पीएसी कैंप और पुलिस लाइन का शिलान्यास करेंगे। उनके हैलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए पुलिस आॅफिस पर पीडब्लूडी द्वारा हैलीपैड बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
एक मार्च को शामली आएंगे योगी आदित्यनाथ: तैयारियों में जुटे गए अधिकारी
