बरेली। भाजपा ने सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर एक देश, एक चुनाव को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ विचार-विमर्श किया। इसमें 27 को अप्रैल होने वाली बैठक को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का आगमन रविवार को होगा। वह विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से न नेशन, वन इलेक्शन को विस्तार से चर्चा करेंगे। इसको लेकर आयोजित कार्ययोजना बैठक में मेयर डा उमेश गौतम ने कहा कि एक देश एक चुनाव होने से आर्थिक नुकसान नहीं होगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि एक देश, एक चुनाव देशहित में है। वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे पर जनसमर्थन जुटाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाने की योजना बनाई गई है। अभियान के तहत सामाजिक संगठनों, शिक्षाविदों, वकीलों और व्यापारिक समूहों से संवाद स्थापित किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, डा केएम अरोड़, गुलशन आनंद, अनिल अग्रवाल, देवेंद्र आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव