मध्यप्रदेश,आगर-मालवा-विश्व स्तनपान सप्ताह आगामी एक अगस्त से सात अगस्त तक जिले में मनाया जाएगा। सप्ताह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। सप्ताह के आयोजन को लेकर शनिवार को नगर पालिका टाऊनहॉल आगर में एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यशाला में उपस्थित आगंगवाड़ी कार्यकर्ता, एनएनएम, आशा कार्यकर्ता को आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक मीणा गोयल तथा प्रियंका चौहान द्वारा स्तनपान सप्ताह पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविन्द विश्नार द्वारा स्तनपान के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. निशीसिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यशाला में परियोजना अधिकारी मनीषा चौबे, दीपक बडोले, अन्सारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भावना बड़ोदिया ने किया तथा आभार जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रीना शर्मा ने माना।
राजेश परमार , आगर मालवा