बिशारतगंज, बरेली। जनपद के ब्लॉक क्षेत्र के ईस्माइलपुर गांव मे बुखार आने से एक ही दिन में दो युवकों की मौत हो गई। गांव मे एक ही दिन में हुई दो मौतों से सन्नाटा पसर गया और भय का माहौल बन गया। ब्लॉक क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी रविंद्र पाली ने बताया कि उनका 19 वर्षीय पुत्र धीरपाल बीए का छात्र था जिसको 8 दिन पूर्व बुखार आया था। अलीगंज के एक अस्पताल से इलाज चल रहा था। गुरुवार को धीरपाल की हालत बिगड़ गई और दोपहर करीब 3:00 बजे उसकी मृत्यु हो गई। इसी गांव के ही देवकीनंदन शर्मा के अनुसार उनका 18 वर्षीय पुत्र नितिन हरियाणा में मजदूरी करता था। आठ दिन पूर्व वह गांव आया था। तभी से उसको बुखार आ रहा था जिसका इलाज अलीगंज से चल रहा था। गुरुवार को नितिन की हालत बिगड़ी और रात में करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान अरविंद कुमार ने बताया कि 24 जुलाई को उन्होंने एसडीएम आंवला को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था कि गांव में लोग घरों के आसपास घूरे डालते हैं जिससे मच्छर पैदा होते है और बीमारी पनप रही है। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि इस्माइलपुर गांव में हुई दो मौतों की सूचना मिली है। गांव में टीम भेज कर जांच कराई गई इनमें से कोई मरीज सीएचसी पर नहीं आए थे। गांव में कैंप लगाकर जांच कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी ग्रामीणों से अपील है।।
बरेली से कपिल यादव