गाजीपुर। सैदपुर से भी भीतरी जाते समय गांगी नदी के पुल के पास एक तेज रफ्तार टाटा सफारी गाड़ी पलटने से जितेंद्र यादव 36 वर्ष नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सैदपुर कोतवाली ले आयी है । जहां से पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गाजीपुर भेज दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह जितेंद्र यादव अपने मित्रों के साथ टाटा सफारी गाड़ी से सैदपुर की तरफ से गोपालपुर भीतरी अपने गांव जा रहे थे। गांव पहुंचने के पहले ही उनका एक्सीडेंट हो गया। जिसमें उनकी मृत्यु हो गई। बता दें कि सैदपुर भीतरी सड़क पर बड़े-बड़े खड्डे और किनारों पर किसी तरह का काम नहीं किया गया है। जिससे गाड़ी असंतुलित होकर खड्डे में जा गिरी और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जितेंद्र यादव वहीं स्थानीय गांव गोपालपुर के रहने वाले थे । उनके पिता रेलवे से रिटायर ड्राइवर बताए जा रहे हैं। जितेंद्र यादव की दो बेटियां हैं एक 3 वर्ष दूसरी 5 वर्ष। इस दुर्घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। जानकारी मिलते ही लोग बदहवास घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। बता दें कि सड़कों पर इस तरह की दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती हैं । लेकिन इसको लेकर सरकारी मशीनरीयां अभी भी सुस्त बनी हुई हैं । भले ही सरकार लाख दावे कर ले कि सड़क पर गड्ढे अब नहीं हैं । लेकिन इन गड्ढों की वजह से इस देश में प्रतिवर्ष लाखों लोगों की जान चली जाती है।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर