एक जिला एक उत्पाद योजना उद्योगों के लिए बन रही नई ताकत- डीपी भारती

बरेली। रविवार को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से आईएमए हॉल में आत्मनिर्भर भारत विषय पर विचार गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत आन वैश्विक अर्थव्यवस्था मे तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश इस विकास यात्रा मे ग्रोथ ईशन की भूमिका निभा रहा है। मंत्री ने वोकल फॉर लोकल के मंत्र को दोहराते हुए कहा स्वदेशी अपनाओ, देश को आत्मनिर्भर बनाओ। बिथरी विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि भारत अब रक्षा क्षेत्र मे भी आत्मनिर्भर हो चुका है। देश मे अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों का निर्माण हो रहा है जो पहले केवल विदेशों पर निर्भर थे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने कहा कि ‘एक जिला, एक उत्पाद योजना स्थानीय उद्योगों के लिए नई ताकत बन रही है। मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा कि भारत ने कोरोना काल मे वैक्सीन निर्माण से यह साबित कर दिया कि अब हम वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्र मे भी अग्रणी है। यही कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि हमारी उत्पादन क्षमता बढ़ने से विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम हुई है। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने स्वदेशी उत्पादों का प्रगोग करने की अपील की। आईएमए अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है, और यह तभी संभव है जब हर नागरिक आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बड़े। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक डॉ प्रमेंद्र माहेश्वरी ने कहा कि देश को मजबूत बनाने में युवाओं को भी असामी भूमिका निभानी होगी। विचार गोष्ठी में डॉ. विनोद यागरानी, डॉ. शरद अग्रवाल, डॉ. विजय गंगवार, डॉ. वीरेंद्र जैसवार, डॉ. राजीव सक्सेना, डॉ. सचिन अश्रफल, डॉ. अंशु अग्रवाल, डॉ. एमएम अग्रवाल, डॉ. रजनीश मंगवार, डॉ. संजीव राठौर, पवन अरोड़ा, विशाल, देवेंद्र जोशी, विष्णु शर्मा, राज अग्रवाल और जयदीप वाल्मीकि आदि मौजूद रहे। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. मोहित अग्रवाल ने कहा कि देश की प्रगति में डॉक्टरों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *