एक करोड़ मतपत्रों से होगा पंचायत चुनाव, चार रंग के होंगे मतपत्र

बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतपत्रों की दिल्ली में छपाई करा ली है। सफेद, हरे, नीले और गुलाबी रंग के 1.04 करोड़ से अधिक मतपत्र छपवाए गए हैं। इन्हें लाने के लिए जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम दिल्ली रवाना की गई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले वर्ष होने वाले हैं। बरेली में मतदाताओं की संख्या पहले 2338753 थी। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य के बाद 2.748 फीसदी की ग्रोथ के 2403027 वोटर हो गए है। 23 दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। एक तरफ मतदाता सूची का कार्य चल रहा है तो दूसरी तरफ मत पत्रों को लेकर तैयारी चल रही है। मुद्रित मतपत्रों को लेने के लिए प्रभारी अधिकारी मतपत्र पवन कुमार सिंह, सहायक प्रभारी अधिकारी मतपत्र अमरनाथ सिंह और सहायक प्रभारी अधिकारी अनुराग दीक्षित टीम के साथ शनिवार को दिल्ली रवाना होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर टीम को मतपत्र लेने के लिए भेजा गया है। निर्देश दिए गए है कि मतपत्रों की काउंटिंग करने के बाद कड़ी सुरक्षा मे लाकर वरिष्ठ कोषाधिकारी की उपस्थिति में डबल लॉक में रखें। मतपत्र आपूर्ति रजिस्टर में मिलान भी कराएं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सतीश मौर्य ने बताया कि बरेली में ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव में 1331200, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 3039300, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 2947500 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 3133200 मतपत्रों का इस्तेमाल होगा। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मतपत्र का रंग सफेद, प्रधान के लिए हरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *