कानपुर- बचपन में सुना था कि पुत्र तो कुपुत्र हो सकता है,लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती,लेकिन वर्तमान में कुछ घटनाएं देख कर दिल व्यथित हो जाता है,कैसे एक माँ अपने मासूम से जिगर के टुकड़े को ऐसे कुत्तों के नोचने के लिए फेंक सकती है,लेकिन कलयुग है कुछ भी संभव है।
वही जहाँ हम पुलिस के प्रति गलत भावना रखते है,और उन्हें उल्टा सीधा बोलते है,वही पुलिस ऐसे मासूम नवजात शिशुओं के लिए मसीहा बनकर उनकी रक्षा करती है।
कानपुर नगर पुलिस की UP100 की पीआरवी 0431 को एक कॉल आयी सर कोई अपनी बच्ची को थैले में डाल कर फेंक गया है,तुरंत ही पीआरवी टीम मौके में पहुँच गयी। मासूम को देख पीआरवी में तैनात महिला कांस्टेबल सीतू_शर्मा का दिल पिघल गया और तुरंत उस मासूम को सीने से लगा लिया,और तत्काल पीआरवी से सीएचसी कल्याणपुर ले गए वहाँ डॉक्टरों ने रेफर कर दिया तो फिर तत्काल हैलट ले गए और वहाँ एडमिट किया,पीआरवी टीम की तत्पर्यता से फिलहाल उस नवजात बच्ची की हालत ठीक है।
उस मासूम को नई जिंदगी मिली और साथ ही साथ पीआरवी टीम के सदस्य महिला कांस्टेबल सीतू शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल रविन्द्र,कॉन्स्टेबल पंकज और धीरेंद्र की भी हर तरफ प्रशंसा हो रही है ।