एएनएम ने छह हजार लेकर कराया टीन शेड मे प्रसव, वीडियो हुआ वायरल

मीरगंज, बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र में एक एएनएम ने साढे छह हजार लेकर एक गर्भवती महिला का प्रसव टीन शेड के नीचे करा दिया। अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग मे खलबली मची हुई है। दो दिन बाद महिला को घर भेजने से पहले वह फिर पैसे मांगने लगी। इस दौरान हुई बातचीत मे एएनएम ने साढ़े छह हजार रुपये लेने की बात स्वीकारी। इसका वीडियो वायरल हुआ है। साथ ही मामले की शिकायत सीएमओ से की गई है। आपको बता दें कि मीरगंज क्षेत्र का रहने वाला एक युवक अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव कराने के लिए सीएचसी पर ले गया था। वायरल वीडियो में महिला के परिजन बता रहे हैं कि उन्हें एएनएम के बारे मे एक आशा ने बताया था। तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपकेंद्र में संविदा पर तैनात एएनएम का निजी क्लीनिक भी है। उससे नौ हजार रुपये मे दवाई सहित प्रसव की बात हुई थी। जिसके बाद एएनएम ने टीन शेड के नीचे महिला का प्रसव करा दिया। हालांकि, महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। दो दिन बाद जब स्वजन महिला को घर ले जाने लगे तो वह मिठाई की मांग करने लगी। इस पर बहस हुई, जिसका वीडियो बनाकर स्वजनों ने वायरल कर दिया। परिजनों ने बताया कि गर्भवती होने के बाद एक बार सिर्फ जिला महिला अस्पताल मे खून की जांच कराई थी। जिसके बाद एक आशा ने क्षेत्र मे ही एएनएम के बारे में जानकारी दी। इसके बाद यहीं से उनका इलाज चलाया गया। एएनएम ने बताया कि सरकारी अस्पताल में जाने से केस खराब हो सकता है। वायरल वीडियो में उसने एमटीपी करने की भी बात कही। मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. अमित ने बताया कि पैसे लेकर टीन शेड में प्रसव कराने की जानकारी मिली है। कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके गर्ग ने बताया कि एएनएम के खिलाफ टीम गठित कर जांच देने को लेकर निर्देशित किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *