शाहजहांपुर, बरेली। जनपद शाहजहांपुर की तिलहर तहसील के शुक्रवार को पट्टे की जमीन की फाइल को निस्तारण करने के नाम पर 5000 रुपये की रिश्वत लेने वाले राजस्व निरीक्षक को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को वताया कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम द्वारा आज दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि शाहजहांपुर के थाना तिलहर तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक ने नहरोसा गांव निवासी फूला देवी के पट्टे की जमीन की फाइल को निस्तारण करने के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत उसके भतीजे इंद्रजीत ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की थी। द्विवेदी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उनकी टीम हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए तिलहर तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक अरविंद शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। एंटी करप्शन टीम ने थाना रामचंद्र मिशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एंटी करप्शन टीम के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को कल बरेली न्यायालय मे पेश करके जेल भेजा जायेगा।।
बरेली से कपिल यादव