बरेली। शनिवार को कोतवाली के सामने एंटी करप्शन टीम ने किसान से रिश्वत लेते कानूनगो को रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि सात हजार रुपए तय हुए थे। आपको बता दें कि थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव नौसना के हबीब अहमद और नबी अहमद ने विगत दिनों पौने दो बीघा जमीन की तूदा बंदी कराने की फाइल डाली थी। जिसकी सरकारी फीस भी बैंक में जमा की थी। आरोप है कि तूदा बंदी कराने को हबीब अहमद से कानूनगो श्यामलाल जो तहसील मीरगंज मे तैनात हैं। उन्होंने सात हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। हबीब अहमद ने शुक्रवार को एंटी करप्शन कार्यालय बरेली जाकर कानूनगो की शिकायत की थी। शनिवार को थाना दिवस का आयोजन कोतवाली मीरगंज मे चल रहा था। इसी दौरान कानूनगो ने फिर से पीड़ित से रुपयों की मांग की। कोतवाली के बाहर पहले से मौजूद एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया और अपने साथ बरेली ले गए।।
बरेली से कपिल यादव