एंजेला फाउंडेशन के डांसिंग स्टार ऑफ बरेली मे प्रतिभागियों का जोरदार प्रदर्शन

बरेली। एंजेला फाउंडेशन ने शहर के जीआईसी में बने सभागार में डांसिंग स्टार ऑफ बरेली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया। जिसमें युवाओं ने अपनी कला और नृत्य प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में रामपुर, बदायूं, लखीमपुर खीरी समेत हरियाणा से आए बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के रूप मे पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल खान और एसडीएम मीरगंज त्रप्ति गुप्ता ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे मंच न केवल प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और सफलता के नए अवसर भी प्रदान करते हैं। प्रतियोगिता के जज के रूप में इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन वन के विजेता टाइगर पॉप और प्रसिद्ध यूट्यूबर अल जासर उपस्थित रहे। इन दोनों कलाकारों ने अपने अनुभव और सुझावों से प्रतिभागियों को प्रेरित किया। टाइगर पॉप ने प्रतिभागियों को बताया कि कैसे दृढ़ संकल्प और मेहनत से सपनों को साकार किया जा सकता है। एंजेला फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा ने बताया कि शहर की युवा प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच देना है, जहां वे अपने कौशल को प्रदर्शित कर सकें और बड़े स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। प्रतियोगिता में बरेली और आसपास के क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। नृत्य की विभिन्न शैलियों में हुए प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। जजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को विशेष रूप से सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *