बरेली। आला हजरत के उर्स-ए-रजवी के अंतिम दिन बुधवार दोपहर से शहर में वाहन रेंगते रहे। लेकिन, दोपहर में उर्स में कुल की रस्म अदा होते ही जायरीन सड़क पर छूटे वह जाम में तब्दील हो गया। एसपी ट्रैफिक समेत पुलिस फोर्स सुबह से ही यातायात व्यवस्था संभालने में जुटे हुए थे। उर्स की व्यवस्था संभालने के लिए चार जिलों से अतिरिक्त फोर्स को उन रूटों पर लगाया गया था, जिनसे जायरीन का आवागमन होना था। शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन भी किया गया था। एहतियात के तौर पर बुधवार को प्रमुख रूटों की ट्रैफिक लाइटों को भी बंद कर दिया गया था। जायरीन की भीड़ और डायवर्जन के बीच शहर के तमाम लोगों ने वैकल्पिक रास्तों के रूप में गली-कूचों का इस्तेमाल किया तो यहां भी जाम लग गया। सबसे ज्यादा समस्या पुराना रोडवेज, शहामतगंज, मालियों की पुलिया, इसाइयों की पुलिया, पीलीभीत बाईपास, शाहजहांपुर रोड, गांधी उद्यान, चौकी चौराहा, चौपुला चौराहा, मिनी बाईपास, इज्जतनगर तिराहा, कुदेशिया अंडरपास, अशोक नगर तिराहा, सूदधर्म कांटा, मूर्ति नर्सिंग होम तिराहा, इस्लामियां, किला क्रॉसिंग, कोहाड़ापीर इलाकों में रही। पुराना रोडवेज बस स्टैंड बंदकर यहां की बसों को सेटेलाइट शिफ्ट किए जाने के कारण यहां भी अतिरिक्त दबाव रहा।।
बरेली से कपिल यादव