बरेली। इस्लामिया मैदान के अलावा मथुरापुर जामियातुर रजा मदरसे मे भी काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती में उर्स ए रजवी के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमें उर्स के दूसरे दिन मदरसे में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें उलमा ने बेटियों को पढ़ाने समेत अन्य मामलों पर अपने विचार रखे। उलमा ने मंच से मांग की कि मॉब लिंचिंग को लेकर सख्त कानून बनाया जाए। जिससे निर्दोषों की जान लेने वालों को कड़ी सजा मिल सके। जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उर्स प्रभारी सलमान मियां ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उर्स-ए-रजवी का पैगाम न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में फैले आला हजरत के चाहने वालों तक पहुंचेगा। जो अमन, मोहब्बत और इंसानियत का संदेश देगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात तक दरगाह आला हजरत और दरगाह ताजुश्शरिया में गुलपोशी व चादरपोशी की और हजारों की तादाद में लोगों ने काजी ए हिन्दुस्तान से मुरीद हुए। जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान फरमान मियां ने बताया कि इस बार उर्स ए रजवी 15 देशों मे धूमधाम से मनाया जाएगा। सऊदी अरब, यूके, कनाडा, साउथ अफ्रीका, मलेशिया, इंडोनेशिया, श्रीलंका, मॉरीशस, फ्रांस और जर्मनी आदि लोग शामिल है। दुनियाभर मे आला हजरत के चाहने वाले उर्स ए रजवी के प्रोग्राम मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा खां कादरी के ऐलान पर आफिशियल चैनल पर प्रसारित होंगे। मथुरापुर मे होने वाले कार्यक्रम मे डा. मेहंदी हसन, हाफिज इकराम, शमीम अहमद, मोईन खान, नदीम सुब्हानी, कारी वसीम, कौसर अली, समरान खान समेत अन्य लोग लगे हुए है।।
बरेली से कपिल यादव