उर्स-ए-रजवी मे जुटेंगे जायरीन, व्यवस्थाएं पहले ही पूरी करे जिम्मेदार

बरेली। उर्स-ए-रजवी की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। इस साल भी लाखों की तादाद में जायरीन के बरेली पहुंचने की बात कही जा रही है। लिहाजा दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन तैयारियों में जुटे हैं। इसी कड़ी में रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने उर्स के मौके पर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग उठाई है। इस 29, 30 और 31 अगस्त को होने वाले उर्स को लेकर मांग की गई कि प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, बिजली-पानी, स्वास्थ सेवाओं को उर्स से पहले ही पूरा कर लिया जाए। आरएसी के मीडिया प्रभारी हनीफ अजहरी ने बताया कि इस संबंध में एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट पर सौंपा गया। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नबीरा-ए-आला हजरत अदनान मियां की तरफ से बताया गया कि बारिश का मौसम जारी है, मगर बड़े नाले और यहां तक कि उर्स स्थल के आसपास की छोटी नालियां भी चोक पड़ी है। इससे जलभराव हो रहा है। अगर उर्स से पहले एक बार नाले-नालियों की सफाई दोबारा न कराई गई तो बारिश की स्थिति में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लिहाजा इसे दुरुस्त कराया जाए। इसके अलाव स्मार्ट सिटी के तहत खोदे गए गड्ढों को भरने, पानी आपूर्ति, उर्स स्थल के पास शौचालय बनवाने, हैंडपंप मरम्मत, बिजली आपूर्ति, जिला अस्पताल में विशेष प्रबंध, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान जैसी मांगों के लेकर ज्ञापन दिया गया। इस दौरान हाफिज इमरान रजा, अब्दुल लतीफ कुरैशी, रजब अली, साजु राजू बाबा, ताज खान, सईद सिब्तैनी, मोहम्मद जुनैद, मुजफ्फर अली, रेहान यार खान, सय्यद रिजवान, यसीन गद्दी, अमीक रजा, उवैस रजा, सय्यद मुशर्रफ हुसैन, मौलाना सय्यद सफदर रजा, मौलाना लियाकत रजा, मौलाना तालिब रजा आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *