बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नूरी हज उमरा टूर के लिए जायरीनों का दूसरा जत्था मक्का मदीना उमरा करने को रवाना हुआ। कस्बे से हाफिज मोहम्मद यूसुफ सहित कई लोग उमरा करने रवाना हुए। इस मौके पर कस्बे के तमाम लोगों ने हाजी मोहम्मद यूसुफ एवं अन्य लोगों का हाजी ताहिर हुसैन, हाजी अंजुम मास्टर, हाफिज जुबेर अंसारी, पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, हाजी हाफिज सैफ अली, मोहम्मद नवैद कादरी, अहसान रजा अंसारी, बख्तियार अहमद, वसीम जावेद अंसारी, तारिक अजीम, सालिम अंसारी आदि लोगों ने फूल माला पहनाकर विदा किया।।
बरेली से कपिल यादव