उपेक्षा की शिकार लाखो रुपयों की लागत से बनी पानी: टंकी गर्मी मे भी ग्रामीणों को नही पिला सकेगी पानी

*बसपा सरकार के समय से ही लिकेज समस्या के दौरान बंद पड़ा है तेंदुई ग्राम समूह पेयजल योजना

*प्रतिदिन सैकडों जनप्रतिनिधियों की काफिला इसी जल निगम के पास से गुजरती है नही गयी किसी की ध्यान

*ग्रामीणों ने बनारस के सांसद जी से की चालू करवाने की माँग,अभी नही तो कभी नही का ग्रामीणों ने दिया नारा

वाराणसी/जंसा -उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक क्षेत्र के पतेरवा गाँव मे सन 1988 इश्वी मे बनकर तैयार हुआ था सन 2008 से यह पानी टंकी लगभग बीस हजार घरों तक नहीं पहुँचा सका पानी वही अक्षय कुमार यादव के नेतृत्व मे क्षेत्रीय नागरिकों ने इसकी शिकायत जलकल विभाग के साथ सेवापुरी विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह पटेल से भी किया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई गत कुछ माह पूर्व एक समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद जलकल विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए जाँच की तो पता चला कि पाइप लाइन बिछाते समय खराब पाइप लगाने के कारण जगह-जगह पानी लीकेज हो गया है जिसके कारण बीच रास्ते में ही पानी बहकर छन जाता है और ग्रामीणों के घरों तक पानी नहीं पहुँच पाता है।जाँच के दौरान खामियां मिलने पर फिर दोबारा पाइप लाइन की मरम्मत के लिए सरकार की तरफ से लाखों रुपया पास किया गया और सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारी बरेमा गाँव की पाइप लाईन बनवाये थे परन्तु वह भी सफल नही हो सका वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला कि फिर दोबारा लिकेज पाइप लाईन मरम्मत के लिए सरकार के तरफ से लाखों रुपया पास तो किया गया लेकिन अधिशासी अभियंता के पास पहुँचने के बाद रुपए का आपस में बंदरबांट कर लिया गया और सड़ी गली पाइप उसी हालत में जस का तस आंसू बहा रहा है।और करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी यह पानी टंकी ने ग्रामीणों को मुंह चिढ़ाने से बाज नहीं आ रहा है।वही जल निगम पर सरकारी कर्मचारी जल निगम आपरेट राकेश सिंह की नियुक्ति हुई है जो एक दो घंटा अपनी डीयूटी कर घर चले जाते है।वही करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी यह जल निगम पानी टंकी अपने आप पर ही आंसू बहा रहा है।वही इस सम्बंध मे सहायक अभियंता अमित कुमार का कहना है की जल निगम की पाइप लाईन सड़क चौड़ीकरण के दौरान सड़क के बीचो बीच आ गयी है जिससे उसकी मरम्मत नही हो पा रही है जिसके कारण जल निगम बंद पड़ी है लिकेज पाइप लाईन ठीक करने के लिये पीडब्लूडी विभाग से अनुमति प्रदान करने के लिये पत्र लिखी गयी है प्रस्ताव पास होते ही मरम्मत कार्य अविलम्ब शुरू कर दी जायेगी।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *