बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव औंध मे उपले थोपने की जगह को लेकर भगवान दास और ठाकुरदास के बीच चल रहे विवाद मे शनिवार को बड़ा रूप ले लिया। शनिवार की सुबह भगवान दास मजदूरी के लिए परसाखेड़ा जा रहे थे। तभी ठाकुरदास, पत्नी पिंकी व उज्जवल ने उन्हें रास्ते मे घेर लिया। गालियां देने के बाद भगवान दास पर लाठी-डंडों से बर्बर हमला कर दिया। हमले मे भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका एक पैर टूट गया। घायल भगवान दास ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। यदि गांव के अन्य लोग प्रभु दयाल, कमलेश, प्रेम बिहारी राजू न आते, तो उनकी हत्या कर दी जाती। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव