उपजा कार्यकारिणी की बैठक आयोजित: भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह

*पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त
*संगठन का होगा विस्तार

सहारनपुर – बुधवार को उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोशिएशन की महत्वपूर्ण बैठक मिशन कम्पाउंड स्तिथ जिला कार्यलय पर आहूत की गई। बैठक में पत्रकार हितों और संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने जहां पत्रकारों के साथ हो रही दुर्व्यवहार की घटनाओं की निंदा की वहीं पत्रकारों को भी एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने की अपील की।
बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गये। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश कुमार जैन और संचालन महामंत्री मुकेश गुप्ता ने किया।

उपजा की मीटिंग में पत्रकार ख़ालिद हसन और हरदीप बेदी ने अपना प्रस्ताव रखा की उपजा का विस्तार किया जाये ताकि महानगर के जितने भी पत्रकार उपजा से जुड़ना चाहते है उनको भी जोड़ा जा सके। रामकुमार पुंडीर तथा सीबीसिंह ने प्रस्ताव रखा की सभी पत्रकारों को एकजुट होकर पत्रकारो के हितों के लिये आगे आना चाहिए। आज पत्रकार आपसी गुटों में बँटे है जिसका फ़ायदा अधिकारी वर्ग तो उठा ही रहा है नेता और स्तानीय लोग भी तिरछी नजरो से देखने लगे हैं।
पत्रकार विकास कपिल और सुनील चौधरी राष्ट्रीय सदस्य कार्यकारिणी एनयूजे आई ने प्रस्ताव रखा कि सभी तहसीलों में उपजा की इकाई का गठन किया जाये वहीं प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल भारद्वाज तथा महामंत्री मुकेश गुप्ता ने प्रस्ताव रखा की होली के कार्यक्रम के साथ ही उपजा के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी किया जाये। इस शपथ ग्रहण समारोह में सभी पत्रकारों को बिना किसी गुटबाज़ी के आमंत्रित किया जाए। ताकि पत्रकार एकता का एक अच्छा सन्देश जा सके।
बैठक में अनिल भारद्वाज ने चार सदस्यीय कमेटी भी बनाने का प्रस्ताव भी रखा। यह कमेटी उपजा से जुड़ने वाले साथी पत्रकारों को जोड़ने का प्रस्ताव पारित करेगी जिसके बाद जिला अध्यक्ष राजेश जैन और महामंत्री मुकेश गुप्ता की संतुति के बाद उन साथियों को उपजा की सदस्यता दी जाएगी। इस कमेटी में मुख्य रूप से रामकुमार पुंडीर, सीबी सिंह, विकास कपिल और खालिद हसन को नियुक्त किया गया है।
इस दौरान देश दीपक ने कहा कि जिले के सभी पत्रकारों को जोड़ना संगठन का लक्ष्य बनाए ताकि गांव देहात के पत्रकार भी उपजा से जुड़ सके। सभी पत्रकारों ने एक स्वर से बात रखी की यदि कोई भी व्यक्ति या अधिकारी किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न करता वो पत्रकार किसी भी बैनर या अन्य संगठन का हो तो भी उपजा के सभी सदस्य पत्रकार एक जुट होकर उसके विरुद्ध पूरी ताक़त से खड़े होंगे
उपरोक्त सभी प्रस्ताव सर्वसम्मत्ति से पारित किए गए। बैठक में सुनील चौधरी सदस्य एनयूजे आई राष्ट्रीय कार्यकारिणी,मनसब अली परवेज, शिवमनी त्यागी हरदीप सिंह बेदी, नीना जैन, लियाकत पुंडीर ,पंकज अरोड़ा, रोशन लाल सैनी, मुकेश गिरी, अशोक कश्यप, अंकुर सैनी सुबोध भोंसले, मोहसिन सिद्धकी, एसबी गौतम, दीपांशु कौशिक समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

-सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *