बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। फतेहगंज पश्चिमी में बीआरसी केंद्र परसाखेड़ा में लगे कैंप मे कक्षा एक से आठ तक के छह से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों का उपकरणों के लिए 70 बच्चो ने पंजीकरण किया गया। इसमे 63 बच्चे चिन्हित किए गए। समग्र शिक्षा एवं एलिम्को कानपुर के तत्वावधान मे बीआरसी परसाखेड़ा पर पंजीकरण शिविर लगाया गया। इसमे मीरगंज, शेरगढ़,भोजीपुरा व फतेहगंज पश्चिमी ब्लाक से 70 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण किया गया। 63 बच्चे उपकरण के लिए चिन्हित किए गए। जिन्हें ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, हियरिंग ऐड, एमआर किट, बैशाखी, सीपी चेयर, रोलेटर, स्मार्ट केन, ब्रेल किट व कैलीपर उपलब्ध कराए जाएंगे। समेकित शिक्षा की जिला समन्वयक सुश्री शिल्पी श्रीवास्तव ने बताया कि कैंप में एलिम्को के आर्थोटिक एंड प्रोस्थोटिक ने दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर उन्हें चिन्हित किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रियांशी सक्सेना, स्पेशल एजुकेटर श्रीराम यादव, रूप बसंत मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव