वाराणसी – प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर बृजेश पाठक ने मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से प्रदेश के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें रुद्राक्ष की माला, अभिन्न वस्त्र और एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। पूजा के बाद उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी पहुंच रहे हैं, और उनके भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, और भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा मंडल के महामंत्री मुन्ना लाल यादव उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर उत्साह व्यक्त किया और कहा कि यह अवसर न केवल वाराणसी के लिए, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी से अपील किया कि वे इस विशेष मौके पर एकजुट होकर प्रधानमंत्री का स्वागत करें।।।