सीतापुर- विकास खण्ड रेउसा में बाढ़ का दौरा करते हुए शिशिर कुमार उप जिलाधिकारी बिसवाँ ने आज ग्राम पंचायत गौलोक कोडर के मजरा पच्चीसा में अधीक्षक अनंत मिश्रा व मेडिकल टीम द्वारा पचीसा गांव का भ्रमण किया गया एवं दवा वितरण किया गया ।जिसमे 62 लोगों को दवा वितरण किया गया तथा टीकाकरण 23 बच्चों को किया गया सभी को सामान्य बीमारी पाई गई टीम में डॉक्टर ललित कुमार गिरीश त्रिपाठी फार्मासिस्ट, अमर मिश्रा, शोभित श्रीवास्तव, बबलू आर्य, आशा पति शामिल थे।जिसमें उपजिलाधिकारी बिसवाँ पच्चीसा गांव के लोगों को से अपील की कि आप लोग यहां छोड़ कर ऊंचे स्थान पर चलिए जहां पर आपको जमीन आवंटित की गई है। गांव के लोगों द्वारा बताया गया कि वहां की जमीन अन्य लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया ।उपजिलाधिकारी शिशिर कुमार बिसवाँ ने बताया जो जमीन आप लोगों की थी। वह खाली करा दी जाएगी और आवास सूची के हिसाब आप लोगों को आवास दिया जाएगा। यह सब मेरी जिम्मेदारी है आप लोग यहां से बाहर चलिए लेकिन वहां के लोग बाहर आना नहीं चाहते हैं ।यह जानकारी उपजिलाधिकारी बिसवाँ शिशिर कुमार ने बताया।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो